![]() |
| Advertisement |
व्हाट्सऐप पर भेजे हुए मैसेज को ऐसे करें गायब
.....
by guideway360
आख़िरकार इंतज़ार खत्म हो गया है और व्हाट्सऐप पर अब वो फ़ीचर आ गया है जिसकी मांग बहुत दिनों से हो रही है। हम बात कर रहे हैं व्हाट्सऐप के नए फ़ीचर डिलीट फॉर एवरीवन की। व्हाट्सऐप ने नए डिलीट फॉर एवरीवन फ़ीचर को सभी यूज़र के लिए जारी कर दिया है। यह फीचर तभी काम करेगा जब दोनों यूज़र के पास लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्ज़न हो।
नए 'Delete for Everyone' फ़ीचर आने के बाद यूज़र किसी भेजे गए मैसेज को ना केवल अपने फोन से डिलीट कर पाएंगे, बल्कि मैसेज पाने वाले शख्स के फोन से भी मैसेज डिलीट हो जाएगा। 'डिलीट फॉर एवरीवन' के अलावा यूज़र 'डिलीट फॉर मी' विकल्प भी देख पाएंगे। यह विकल्प उन लोगों के लिए जो मैसेज को सिर्फ अपने फोन से हटाना चाहते हैं। डिलीट किए गए मैसेज की जगह "This message was deleted" लिखा हुआ मिलेगा।
नया फ़ीचर मैसेज भेजने के 7 मिनट के अंदर काम करेगा। इसके बाद मैसेज को डिलीट करना संभव नहीं होगा। इसके लिए डिलीट सिंबल को इस्तेमाल में लाना है।
व्हाट्सऐप में किसी मैसेज को डिलीट करने का तरीका
1. सबसे पहले किसी चैट में जाएं
2. अब जिस मैसेज को डिलीट करना है, उसे सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे डिलीट पर टैप करें
4. अब पॉप-अप में दिख रहे तीन विकल्पों में से Delete for everyone का विकल्प चुनें।
आप कई सारे मैसेज भी एक साथ भी सेलेक्ट कर, डिलीट कर सकते हैं। नया फ़ीचर तस्वीर, वीडियो, जिफ, वॉयस मैसेज, कॉन्टेक्ट, फाइल, लोकेशन, कोटेड मैसेज और व्हाट्सऐप पर स्टेटस रिप्लाई के साथ काम करेगा। यह फीचर हर किस्म के मैसेज के साथ काम करता है। व्हाट्सऐप के नए 'Delete for Everyone' फ़ीचर के लिए मैसेज भेजने और पाने वाले शख्स के पास एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज़ फोन ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो यह फ़ीचर सपोर्ट नहीं करेगा।
नया फ़ीचर मैसेज भेजने के 7 मिनट के अंदर काम करेगा। इसके बाद मैसेज को डिलीट करना संभव नहीं होगा। इसके लिए डिलीट सिंबल को इस्तेमाल में लाना है।
व्हाट्सऐप में किसी मैसेज को डिलीट करने का तरीका
1. सबसे पहले किसी चैट में जाएं
2. अब जिस मैसेज को डिलीट करना है, उसे सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे डिलीट पर टैप करें
4. अब पॉप-अप में दिख रहे तीन विकल्पों में से Delete for everyone का विकल्प चुनें।
आप कई सारे मैसेज भी एक साथ भी सेलेक्ट कर, डिलीट कर सकते हैं। नया फ़ीचर तस्वीर, वीडियो, जिफ, वॉयस मैसेज, कॉन्टेक्ट, फाइल, लोकेशन, कोटेड मैसेज और व्हाट्सऐप पर स्टेटस रिप्लाई के साथ काम करेगा। यह फीचर हर किस्म के मैसेज के साथ काम करता है। व्हाट्सऐप के नए 'Delete for Everyone' फ़ीचर के लिए मैसेज भेजने और पाने वाले शख्स के पास एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज़ फोन ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो यह फ़ीचर सपोर्ट नहीं करेगा।



0 comments:
comment plese for your question